Thursday, October 26, 2017

6) मुड़-मुड़ के न देख..

  

व्यंग्य-विनोद की चाशनी में डुबाकर परोसी गयीं पुरानी कहानियाँ (पुरानी कहानियाँ नये अंदाज़ में) सीरीज़

                          एक घने जंगल में एक विशाल बरगद का पेड़ था। उसमें एक कौआ रहता था। कालिया कौआ बेहद चतुर था। एक दिन उड़ान भरते भरते वह पास की एक बस्ती के समीप जा पहुंचा। उसको जोर से भूख लगी थी। उसने देखा  बस्ती के बाहर एक पंडाल में तरह तरह का खाना रखा है। लोग खा कर अपनी प्लेटें फेंक रहे हैं। पूड़ी-कचोड़ी रसगुल्ला लड्डू-पुलाव के साथ ठंडे पेय की बोतलें देख कर उसके मुंह में पानी आ गया। एक छत की मुंडेर पर वह भी जा बैठा कि शायद कोई उपाय मिल जाए। तभी पिछवाडे रखी हुइ प्लेटों के ढेर को देख कर वह खुशी से झूम उठा। उसने भर पेट खाना खाया। सोचने लगा कि आदमी कितना खाना फेंक देते हैं .अगर यही भूखे प्राणियों को मिल जाए तो उनका पेट भर जाए। कल से अपने दोस्तों के संग यहीं दावत होगी ,वाह कितना मजा आयेगा ! 

                        कालिया कौए ने इतना अधिक खा लिया था कि वह उड़ भी नहीं पा रहा था। उसे जोरों से अब प्यास भी लगी थी.उसने इधर-उधर देखा पर कहीं  पानी नजर नहीं आया। उसने उड़ान भरी, एक हैंडपंप दिखाई दिया। नीचे उतरा पर वहां एक बूंद पानी भी नहीं, कुछ दूरी पर एक नल देख कर वहां जा पहुंचा। पर बार बार चोंच मारने पर भी पानी नहीं निकला। कालिया की हालत प्यास के मारे बुरी होने लगी। एक बार फिर वह उसी शादी के पंडाल पर जा पहुंचा। आसपास देखा तो उसे एक पानी की बोतल दिखाई दी। उसमें जरा सा ही पानी था। कैसे पानी पिया जाए, उपाय सोचने लगा .कालिया को अपनी चतुराई पर बेहद घमंड  था किन्तु  उसे बार-बार पीछे मुड़ कर देखने की बुरी आदत थी.वह बचपन से सुनता आ रहा था :-

एक कौआ प्यासा था

घड़े में थोड़ा पानी था 

कौआ लाया कंकर

पानी आया ऊपर

कौए ने पिया पानी

कैसी कही कहानी

                   पानी पीने के लिये समयानुकूल नयी तरकीब खोजने के बजाय वह अपने दादा-परदादाओं की कहानी को याद कर कंकर -पत्थर ढूँढ़ने लगा.   लेकिन वहाँ  पानी घड़े में नहीं था.छोटे मुँह की बोतल में कंकर -पत्थर का कोई उपयोग न था.वहाँ पर ठंडा पेय और स्ट्रा भी बिखरे पड़े थे जिनसे प्यास बुझायी जा सकती थी.

                   प्यासा कालिया गिरता -पड़ता किसी तरह अपने घर विशाल बरगद के पेड़ पर   साथी कौओं  के पास लौट आया.तुरन्त  देख-भाल कर  कालिया को   सँभाल लिया गया.फिर  एक बूढे कौए ने कहा (जिसकी अब कोई नहीं सुनता था),  "तुम तो आज के आधुनिक कौए हो, मटके में कंकड़ डाल कर पानी पीने का विचार तो बहुत पुराना है। तुम तो नए जमाने के हो। मेरे बाद में तुम ही सरदार बनोगे। पीछे मुड़ - मुड़ कर देखना बंद करो ."कालिया यह सुनकर खुशी से झूम उठा। 

पुछल्ला :

  "बार-बार पीछे मुड़ के देखने वाले दौड़ने में रफ्तार खो देते हैं.यह बुढ़ापे की निशानी भी है.हमारा मुल्क भी काफी उम्रदार है.यदि मुल्क को तेज रफ्तार पकड़नी है तो उसे इस कमजोरी से उबरना ही होगा."

दुनिया के साथ जो बदलता जाये
जो इसके ढाँचे में ही ढलता जाये
दुनिया उसीकी है जो चलता जाये
मुड़ मुड़ के न देख   ...

Sunday, October 22, 2017

5)रेखा छोटी कैसे करें ?

व्यंग्य-विनोद की चाशनी में डुबाकर परोसी गयीं पुरानी कहानियाँ (पुरानी कहानियाँ नये अंदाज़ में)

सीरीज़

                         

                        एक दिन बादशाह अकबर ने अपने मंत्रियों के सामने एक अजीब सी पहेली प्रस्तुत की :


                                           एक रेखा खींची गई और बादशाह ने पूछा क्या आप में से कोई इस रेखा को बिना हाथ लगाये छोटा कर सकता है ?      आज भी वक्त-बेवक्त बादशाहों के सामने यही  पहेली आ खड़ी होती है.    वह पहले से जानते हैं कि उनकी खींची स्वयँ की रेखा अभी छोटी ही है लेकिन उन्हें दुश्मनों की रेखा कैसे छोटी की जाये कि न्यायालयऔर चुनाव आयोग हाथ न लगा सकें,इसकी चिन्ता अधिक है.

बादशाह  अकबर के मंत्री आपस में बात करने लगे कि इस रेखा को बिना हाथ लगाये कैसे छोटा किया जा सकता है.आज बादशाह को क्या हो गया है ? संयोग से उसी वक्त बीरबल भी वहाँ आ गये और कहने लगे कि जहाँपनाह,मैं यह कर सकता हूँ.बादशाह ने तुरंत बीरबल को अनुमति दे दी-"ठीक है बीरबल ,अब इस रेखा को छोटा कर के दिखाओ !"

बादशाह की खींची रेखा के समीप बीरबल ने एक उससे बड़ी रेखा खींच दी और कहा-"देखिये जनाब,आप की रेखा छोटी हो गई है."बादशाह अकबर यह देख कर बहुत खुश हुए और बोले,"बहुत अच्छे बीरबल,तुम्हारी चतुरता पर हमें नाज है."

             आज के बीरबलों पर भी उनके बादशाहों को नाज है.उनकी सलाह है कि दूसरी बड़ी रेखा  खींचने में तो बड़े झंझट हैं,क्यों न पूरे पटल को ही साफ कर  रेखा का अस्तित्व ही मिटा दिया जाये,या फिर पटल को इतना गंदा कर दिया जाये कि लोग रेखा को देख कर नाक-भौं सिकोड़ने लगें.

पुछल्ला :


मेरी फितरत में खामोशी नहीं है..

मैं भी हंगामा हूँ, लो अब झेलो मुझे.

बादशाह के दुश्मन भी उसी के खेल में शामिल हो गये हैं,अपने-अपने बीरबलों की सलाह पर बादशाह की रेखायें गंदी करने के जुगाड़ में दिन-रात लगे हुए हैं.

    मेरे घर में लगी है,तो तेरे घर में क्यों नहीं ?

      कैसे भी लगे आग,लेकिन आग लगनी चाहिए !

Saturday, October 14, 2017

You must read them before you die --My Favourite Four Books

           Robinson Crusoe by Daniel Defoe 


  Robinson Crusoe was introduced to me at an early age, I was hardly eight - nine years old. That was the first book that thrilled me then and it still thrills me. Daniel Defoe published Robinson Crusoe in the year 1719. It is the first person narrative of a fictionalized character who ,after his initial journeys to the sea and South America, finds himself washed upon the shore of a deserted island near the mouth of Orinoco river.

        The story has been perceived to be based on the life of Alexander Selkirk, a Scottish castaway who lived for four years on the Pacific Island called 'Mas a Tierra', now part of Chile. This book has everything an adventure novel needs -- big ships,piracy, slavery,trade,isolation and uninhabited islands. We experience isolation and loneliness first -hand, and we see the relationship built between Crusoe & Friday from its inception. Robinson Crusoe also examines morality and a test of faith,survival, and the ability of man to rise above his circumstances. As an adventure novel,you won't get better than this !


Sri kant by Sarat Chandra


               First published over eighty years ago and could perhaps be called the first modern Indian novel. This too was introduced to me at an early age most probably soon after I finished Robinson Crusoe. Everybody in the family was compulsive reader and this encouraged me to adopt reading as a hobby at an early age. Since then ,I have read this novel many times .Last one was just few months back in eBook format.

              Sri Kant ,the narrator, is an aimless drifter,a passive spectator who can not survive without the support of an individual stronger than himself. As young man he travels to Burma looking for new experiences. Through his dynamic and rebellion female characters, Sarat Babu brings alive nineteenth-century Bengal,a prejudiced -ridden society that needed to be radically changed.Sri Kant set the precedent for socially conscious writings in modern Indian literature.

The Last Time I Saw Tibet by Bimal Dey








I had not heard this name Bimal Dey and his work before 2012. I just selected this book from Universal Shop ,Lucknow shelf for my mother. I was simply mesmerized after reading few pages and finished full in one sitting Since then I have recommended this book to many people .Mr.Dey is the traveller, the author, the self-taught philosopher, the philanthropist and the yoga teacher. The original book -Last Passenger Of Mahatirath in Bangla (Hindi translation :महातीर्थ के अंतिम यात्री) is written by Bimal Dey.This book has been accepted as an excellent masterpiece of Bangla and adopted by Dharmaguru Dalai Lama as 'Reference Book '

In 1956.Tibet's doors were closed for outside world.Bimal commenced his voyage with a visit to Tibet.Book brings details of this trip to that great mystic land of the Lamas.He never lost his faith in mankind during his wanderings.All the wonderful places,people he met ,the varied experiences he had to go through in search of his existence,are simply and sincerely narrated in this book.Love,adventure, tolerance, life and deaths which he has to see and feel so often in that tour,has only strengthen his attitude towards philanthropic ways.

Mahapandit Rahul Sankrityayan Biography by Gunakar Mule


Late Gunakar Mule was the best known for his writings on the scientific subjects in Hindi but in my opinion this book is his masterpiece creation.

Mahapandit Rahul Sankrityayan or Kedarnath Pandey who is called the father of Hindi Travelogue Travel literature because he is the one who played a pivotal role to give travelogue a 'literature status'.He spent nearly forty -five years of his life on travels.This book reveals all aspects of the life of this wonderful noble soul.I have just finished this book .Pinterset has included this book in the list of top 20 Hindi Biography that you must read in lifetime.





x

Sunday, October 8, 2017

"रेल यात्रा से जेल यात्रा तक "

--------------------------*************------------------*********************

  इससे पूर्व की कहानी आप दिनांक 13 सितंबर और 22सितंबर की पोस्टों में  "जागो सोने वालों, सुनो मेरी कहानी " और "डॉन क्विगजोट की रेल यात्रा " शीर्षकों के अंतर्गत इसी ब्लॉग में पढ़ चुके हैं, अब आगे की कहानी.....

               इस धर-पकड़  की गहमागहमी  की  घनघोर उपेक्षा  करते हुए रेल फिर आगे बढ़ ली. किसी तरह वह चोर, भुक्तभोगी  यात्री और हमारा नादान बहादुर दोस्त पुन:इसी बोगी में चढ़ लिए. अब बोगी का दृश्य पल भर में बदल गया था.  हर ऐरा-गैरा-नत्थूखैरा, न्यायाधीश, जूरी और जल्लाद की  भूमिकायें  एक साथ करने पर उतारू था. भुक्तभोगी  यात्री जिसकी भूमिका  इस प्रकरण में  प्रमुख  थी अब नेपथ्य  में चली गयी थी. लेकिन हमारा दोस्त हीरो बन गया था,सभी उसकी तारीफ़ कर रहे थे.इसी बीच लैपटॉप और स्मार्ट फोन की दुनिया में खोये किसी समझदार यात्री ने संक्षिप्त में पूरी घटना बताते हुए  रेलमंत्री को ट्वीट कर दिया,फलस्वरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु तैनात आरक्षी दल थोड़ी ही देर में हाजिर हो गया.

                       अब तक यह दल कहाँ रहा होगा , यह कोई  गूढ़ रहस्य नहीं है.अनारक्षित बोगियाों और उनके  मजबूर यात्रियों का ये आरक्षी दल कितना खयाल रखते हैं,ये किसी से छुपा नहीं है. पैसे वसूली की लूट में लि प्त  इस दल को जब तुरंत इस बोगी में पहुँचने का आदेश मिला तो स्वा भाविक है कि उनके नित्य कर्म में बाधा पहुँची  और  वह खीझते हुए  इस बोगी  तक आये थे.लेकिन चोर को सामने पा और  उसके रंगे हाथों पकड़े जाने की कथा सुन कर उनकी कर्तव्य निष्ठा जाग उठी और उन्होंने चोर की यात्रियों को भीड़ से मुक्ति कराई .चोर भीड़ का क्रोधभाजन हुआ था अतएव घबराया हुआ था.अब इन आरक्षियों के संरक्षण में आने पर उसने भी चैन की सांस ली.सारा मामला आरक्षियों ने अपने नियंत्रण में ले लिया था ,नादान भुक्त भोगी यात्री जिसकी अटैची  लेकर भागने की असफल कोशिश उस चोर ने की थी,अपने मामले की इस परिणति पर न केवल खुश था वरन् अपने को कृतार्थ पा रहा था.उसने सभी आरक्षियों के लिये चाय का आर्डर दे दिया,चोर को भी चाय पिलायी गयी .किन्तु अब सभी हमारे दोस्त डॉन क्विगजोट को भूलते जा रहे थे. सम्पूर्ण कथानक एक नये अंदाज में फिर से लिखा जा रहा था.

                                   मुंशीनुमा आरक्षी एक रजिस्टर में पूरा घटनाक्रम  दर्ज कर रहा था .गजब की कल्पना शक्ति ,अतुलनीय स्क्रिप्ट लेखन, वीर रस और पुलिसिया साहित्य का यह एक अनुपम उदाहरण था.क्राइम रिपोर्टिंग  आधारित कार्यक्रम प्रसारित करने वाले टी.वी.चैनलों की रोजी-रोटी इन्हीं वृत्तांतों पर  निर्भर है.जिस तरह नया घटना क्रम अब बताया जा रहा था,उसमें आरक्षी कर्मियों की  बहादुरी और कर्तव्य परायणता की आरती बड़ी निष्ठा पूर्वक गायी गयी थी.साधारण चोरी या उठाईगिरी की घटना ने अब एक बड़ी डकैती का चोला ओढ़ लिया था  जिसे आरक्षी दल की बहादुरी ने निष्फल कर दिया था.एक डकैत कुछ असलहा के साथ पकड़ लिया गया था बाकी साथी जान बचा कर भाग  निकलने में सफल रहे थे ,ऐसा कुछ उस रजिस्टर में लिखा जा रहा था. भुक्तभोगी यात्री किंकर्तव्यविमूढ़ टुकुर -टुकुर आरक्षी दल को ताक रहा था और बोगी के शेष यात्रियों को तो जैसे साँप ही सूँघ गया था.हमारे दोस्त डॉन क्विगजोट को भी इस घटना क्रम ने चकरा दिया.

                                       तभी टी.सी और गार्ड ने  बोगी में प्रवेश कर मुंगेरी लाल के हसीन सपनों  को चूर-चूर कर दिया.उन्होंने आरक्षी दल को सूचित किया कि किसी जागरूक यात्री ने पहले ही मंत्रालय को पूरी घटना की जानकारी दे रखी है और उन्हीं के सीधे निर्देश पर वे दोनों यहाँ आये हैं. लीपापोती का प्रयास सब के लिये मंहगा साबित हो सकता है.अब फिर  अल्फ्रेड हिचकाक की फिल्मों की भाँति यहाँ घटनाक्रम ने एक नया मोड़ लिया. आरक्षी दल ने चोर और भुक्तभोगी यात्री दोनों से एक साथ पूछताँछ प्रारंभ की. कहाँ से आ रहे हो ? कहाँ जा रहे हो ?क्या नाम है? कहाँ रहते हो?...आदि,आदि.चोर एक अन्य टी.सी. ,जो इस समय छुट्टी पर चल रहे थे,का दामाद था .आज कल बेरोजगार था और किसी नौकरी का इंटरव्यू देने दिल्ली जा रहा था.टिकट उसने लिया नहीं था - रेल तो घर की ही थी.

गार्ड साहब ने उसके कथन की पुष्टि टी.सी.महोदय से,जो उनके पुराने सहयोगी थे, मोबाइल पर वार्तालाप कर तुरंत कर ली.अब सबका ध्यान भुक्तभोगी यात्री पर केंद्रित हो गया.वह अब बगलें झांक रहा था.प्रश्नों के उत्तर भी संदेहास्पद थे.हद तो तब हो गयी जब उसने अटैची को अपना मानने से साफ इनकार कर दिया.उसका कहना था कि वह भी हमारे दोस्त की तरह चोर -चोर का शोर सुन कर चोर को पकड़ने दौड़ा था.यह अटैची किसकी है? उसे नहीं मालूम.अटैची के अंदर क्या है? वह कैसे बता सकता है? खैर, अटैची बल पूर्वक खोली गयी.वह काफी भारी थी और ऊपर तक ठसाठस गांजे से भरी थी.अब क्या था -चोर को बाइज्जत बरी कर, हमारे दोस्त और उस यात्री को हिरासत में लेकर आरक्षी दल अगले स्टेशन पर उतर गया.

  क्रमश:

आगे की कहानी अागामी पोस्ट में..

                                   
                              

            

Monday, October 2, 2017

Essence Of Shri Satyanarain Pooja & Katha



                 On this auspicious day 2nd Oct.,when we are cerebrating birthday of an inspiring personality named M.K.Gandhi -a pioneer of "Experiments With Truth ",I feel it is befitting tribute on my part to discuss essence of Shri Satyanarain Pooja and its Katha.

                          I still remember an article that was published by Hindi magazine 'Sarita' of Delhi Press in 70s about the futility of this Pooja and its katha. I don't remember now name of the author .He had claimed that in all rituals and Katha only punishments have been described but what is the pooja is missing everywhere. At that time ,I was very much influenced and inspired by that article. But  I can say that now I understand full importance and purpose of this Pooja and Katha.

                                  Shri Satyanarain Pooja and its Katha have been drawn from Reva Khanda of Skand Purana.This Reva Khanda was created and inserted in to Skanda Purana at very late stage,perhaps as late as 17th or 18th century. Skanda Purana is about Shiva & his son Kartikeya,whereas Reva khanda talks about Visnu Pooja which came in to prominence quite late.Anyway,this is not important. Rituals associated are also not important and they vastly differ from place to place. This aspect has been well taken care of with the recital of following Shloka during Pooja :

मंत्र हीनं क्रिया हीनं भक्ति हीनं सुरेश्वर

यत्यूजितं मया देव परिपूर्ण तदस्तु मे 

                                          Whoever created and introduced this Pooja was very wise and learned Scholar. He was very much aware of rotten society and falling moral standards.His intention was to send message of Truthfulness to the society in general. He just used the platform of religious rituals for this purpose. At the end of Pooja , he declares :

प्रणमामि सदा भक्तया सत्यदेवमत: परम्

                                                   What is this 'Satyadev Mat'? Beautifully explained in the stories given in the Katha :

   I) If you take a vow or give a promise, fulfill them without fail,

  ii) Don't tell lies,

  iii) Don't leave any task incomplete.

               Otherwise, you will be in trouble like Characters of the Katha were.

                        In this Kaliyug,Shri Satyanarayan Pooja bears great fruit.Some call him Kaal (Time),some denotes him as Satya(Tuth), some recognize him as Satyanarain while other proclaim him Satyadev(Lord of Truth).The Lord takes on various forms and fulfills our desires. Rituals have no importance, important is message :"The Truth Will Always Prevail".

     


Where is Lokpal ?